YouTube Channel Kaise Banaye Mobile Se और Laptop से

अगर आपका इंट्रस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने में है तो आपको Youtube Channel Kaise Banaye जरूर पढ़ना चाहिए। क्यूंकि यूट्यूब चैनल ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और भरोसे मंद तरीका है।

आप यूट्यूब चैनल बनाकर महीने के लाखो करोड़ो रूपए कमा सकते है और पैसे के साथ – साथ आप अपनी एक पहचान और फैन फॉलोइंग भी बड़ा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको रात – दिन मेहनत करनी पड़ेगी।

और आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए टाइम भी देना पढ़ेगा तो अगर आप यूट्यूब पर कामयाब होना चाहते है और चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते है तब इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े!

Youtube Channel Banane Ke Liye kya Chahiye:

Table of Contents

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको निम्न चीजे चाहिए। जो इस प्रकार है!

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल, लेपटॉप, या कंप्यूटर होना चाहिए।
  • आपके नाम या फिर आपके Channel के नाम पर एक Gmail id होनी चाहिए।
  • आपके पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
  • और Youtube Channel Kaise Banaye? इसकी जानकारी होनी चाहिए!

तो यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका जानने के लिए पढ़े! इस Post को Last तक पढ़े , आपको Youtube Channel Banane Ka Sahi Tarika किया है पता चल जायेगा।

Youtube Channel Kaise Banaye

Youtube Kya Hai?

यूट्यूब अमेरिका कम्पनी का एक एप्प है जिसमे आप वीडियो को देख सकते है, और अपने विडिओ को भी दूसरे लोगो के पास पंहुचा सकते है, और अगर आपको किसी भी फील्ड में जानकारी है तो आप अपनी जानकारी को दुनिया में किसी भी जगह पंहुचा सकते है।

Youtube Channel Kya Hai?

यूट्यूब चैनल यूट्यूब एप्प पर एक पर्सनल अकाउंट होता है इस अकाउंट में आप अपने या किसी और के विडिओ को अपलोड करके हमेशा के लिए सेव कर सकते है और दुसरो के पास भी पंहुचा सकते है,

यूट्यूब चैनल एक ब्रांड की तरह काम करता है इसकी मदद से आप अपनी एक पहचान बना सकते है, यूट्यूब पर हम लोग जो कॉमेडी, मूवी, या कोई विडिओ देखते है यह एक चैनल पर ही डली हुई होती है,

तो अगर आप भी वीडियो को बनाकर अपने पास हमेशा रखना चाहते है या दूसरे लोगो को भी दिखाना चाहते है और यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहते है!

तब आपको यूट्यूब चैनल जरूर बना लेना चाहिए अगर आप नहीं जानते Youtube Channel Banane Ka Tarika किया है तो आगे पढ़े!

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se ( यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से )

Mobile से YouTube Channel बनाने के लिए, YouTube app Open करे और Profile में जाये अभ निचे Your Channel के ऊपर Click करे , आपने YouTube Channel के Picture , Name और Handel नाम डाले, फिर निचे दिए हुए Create Channel के Button के ऊपर Click करे, आपका YouTube Channel बन जायेगा।

Youtube Channel Banane Ka Tarika:

  • Phone में YouTube App ओपन करे
  • Profile में जाये, दाईं ओर का ऊपरी कोना
  • Your Channel के ऊपर Click करें
  • Channel का Picture, Name और Handel नाम डाले
  • Create Channel के Button पर Click करे
  • आपका YouTube Channel बन जायेगा

यूट्यूब चैनल को बनाना बहुत आसान है आप सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल से ही यूट्यूब चैनल को बना सकते है, यहाँ मैंने स्टेप बाय स्टेप Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaye? यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से, के बारे में विस्तार से जानकारी दी है इसको ध्यानपूर्वक पढ़े!

1. Phone में YouTube App ओपन करे

सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट ऑन करे, इंटरनेट ऑन करने के बाद, अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्प को ओपन करे!

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se

2. Profile में जाये, दाईं ओर का ऊपरी कोना

यूट्यूब एप्प ओपन करने के बाद, ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा इसपर क्लिक करे।

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se

3. Your Channel के ऊपर Click करें

उसके बाद आपको एक जीमेल आ इ डी की जरूरत होगी अगर आपकी जीमेल आ इ डी बनी हुई है, तब आपको उसको ही रहना देना है लेकिन अगर आप नया चैनल प्रोफेशनल तरीके से बनाना चाहते है तब आपको नई जीमेल आ इ डी को ही बनाना चाहिए।

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se

अब आप आपने Profile Setting में Your Channel के ऊपर Click करे।

4. Channel का Picture, Name और Handel नाम डाले

अभी आपको आपने YouTube Channel का Basic Information देना है , आपको आपने YouTube Channel का Picture , Name और Handel name देना है।

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se

आप चाहे तो आपने Channel का Picture बाद में Upload कर सकते हो , लेकिन आपको आपने YT Channel का नाम और Handel नाम set करना होगा।

5. Create Channel के Button पर Click करे

आपने Channel का Basic Information देने के बाद आपको निचे Create Channel के Button पर Click करना है, आपने आपने Channel Handel में आपने YT Channel के related नाम राख्नेगे तो अच्छा होगा।

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se

6. आपका YouTube Channel बन जायेगा

जब आप Create Channel Button पर Click करोगे आपका YouTube Channel बन जायेगा और निचे आपको , successful का Notification मिल जायेगा।

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se

आप आपने YT Channel बनाने के बाद उसके नाम , Profile Picture और Handel नाम दुबारा Change कर सकते हो और आपने YouTube Channel को आपने हिसाब से Change भी कर सकते हो।

Youtube Par Channel Kaise Banaye Laptop Se

Laptop में YouTube Channel बनाने के लिए , Google Chrome में जाये और YouTube Open करे, Profile के ऊपर Tap करे और Create Channel पर Click करे, अभी आपने Channel का Picture, Name और Handel Name डाले, और निचे Create Channel पर Click करे आपका YouTube Channel बन जायेगा।

Youtube Par Channel Banane Ke Tarike:

  • Chrome में YouTube.Com Open करें
  • Profile के ऊपर Click करें
  • Create Channel पर Click करें
  • Channel का Picture, Name और Handel Name डाले
  • निचे Create Channel बटन पर Tap करें

अभी ऊपर दिए हुए सरे Steps को हम अच्छे तरहे से जानेंगे , निचे Laptop से Youtube Par Channel Kaise Banaye के बारेमे Step by step अच्छे explain करके बता दिया गया है।

1. Chrome में YouTube.Com Open करें

सबसे पहले आपने Laptop में Google Chrome Browser open करले, Google Search Box में ‘Youtube’ लिखके Search करें, Search Result के पेहेले option में आपको YouTube.Com का Website मिल जायेगा उसपे Click करें।

Youtube Par Channel Kaise Banaye Laptop Se

2. Profile के ऊपर Click करें

जब आप YouTube का Offcial website “YouTube.Com” open करोगे, right side top corner पर आपको Profile का Icon मिल जायेगा उसपे Click करें।

Youtube Par Channel Kaise Banaye Laptop Se

3. Create Channel पर Click करें

Profile में आपको Create Channel का एक Option मिल जायेगा जिसके ऊपर Click करके आप नया YT Chnnel Create कर सकते हो।

Youtube Par Channel Kaise Banaye Laptop Se

4. Channel का Picture, Name और Handel Name डाले

जब आप एक नया YouTube Channel बनाते हो तब आपको एक नया नाम , Image और एक Unique Handel name Set करना पड़ता है।

Youtube Par Channel Kaise Banaye Laptop Se

अभी आप आपने YouTube Channel का Picture Upload करें और Channel का नाम और Handel Name Set करें।

अगर आपको मन में यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? सबाल आ रहा है तो निचे इसके बारेमे आपको Guide मिल जायेगा।

5. निचे Create Channel बटन पर Tap करें

जब आप आपने YouTube Channel के लिए एक अच्छा सा नाम और Image सेट कर लेते हो , तब आपको निचे Scroll करना है आपको ‘Create Channel ‘ का एक Button मिल जायेगा।

Youtube Par Channel Kaise Banaye Laptop Se

अब आप Create Channel के ऊपर Click करें आपका YouTube Channel बन जायेगा , अभी आप आपने Laptop से YouTube Channel पर Video upload कर सकते हो।

जरुरी बात : अगर आपको Create Channel के जगा 'Your Channel' का Option मिलेगा, तो आप उसे Click करें, और 'Customize channel' के ऊपर Click करके आपने YouTube Channel का Name , Handel name और Pitures Upload और Change कर सकते हो

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें?

यूट्यूब चैनल को आप अपने नाम पर भी बना सकते है लेकिन आपको यूट्यूब चैनल का नाम अपने विडिओ के कैटेगरी से रेलेटेड रखना चाहिए।

और यूट्यूब चैनल का नाम पढ़ने में और याद करने में सरल होना चाहिए, और सबसे महत्ब्पूर्ण बात आपको चैनल का नाम छोटा रखना चाहिए।

Youtube Channel Kis Topic Par Banaye

यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए विडिओ का टॉपिक बहुत ही ज्यादा मैटर करता है, अगर आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको उस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए जिस टॉपिक से रिलेटेड आपको जानकारी है,

क्यूंकि अगर आप ऐसे टॉपिक पर विडिओ बनाओगे जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तब आपका विडिओ नहीं चलेगा।

लेकिन अगर आप उस टॉपिक या उस फील्ड से रेलेटेड विडिओ बनओगे जिसमे आपको जानकारी है, तब आप विडिओ में अच्छे से जानकारी दे सकोगे और इसी कारण से आपके विडिओ को लोग देखंगे और आपका चैनल ग्रो करेगा।

लेकिन आपको चैनल के टॉपिक या कैटेगरी से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं है, तब निचे दिए हुए YouTube channel category list को जरूर पढ़े!

YouTube Channel Category List

आज के समय में यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए बहुत सी कैटेगरी है जो निम्नलिखित है, निचे हमने कुछ Popular YouTube Channel Category के लिस्ट दे दिए है , YouTube Channel बनाने ने से पेहेले एक बार YouTube Channel Category List Check कर लीजिये गए।

  • Education
  • Gaming
  • Travel
  • Comedy
  • Sports
  • Vlogging
  • Tech
  • Finance

यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करें?

मोबाइल से यूट्यूब चैनल में अपनी वीडियो को अपलोड करने के लिए स्टेप बाय स्टेप पढ़े!

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्प ओपन करे
  2. यूट्यूब एप्प ओपन होने के बाद आपको यूट्यूब एप्प में प्लस का
  3. ऑप्शन देखना है
  4. यह ऑप्शन आपको यूट्यूब एप्प में निचे लाइन में मिलेगा
  5. फिर आपको इस प्लस ऑप्शन पर क्लिक करना है
  6. क्लिक करने पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे
  7. नई वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको
  8. UPLOAD A VIDEO पर क्लिक करना है,
  9. जैसे ही आप UPLOAD A VIDEO पर क्लिक करोगे आप
  10. अपने मोबाइल के फाइल में पहुंच जाओगे
  11. अब आपको उस विडिओ पर क्लिक करना है
  12. जिसको आप यूट्यूब में अपलोड करना चाहते है,
  13. विडिओ पर क्लिक करने के बाद विडिओ का टाइटल लिखे
  14. उसके बाद ऐड डिस्क्रिप्शन लिखे
  15. डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद अगर आप विडिओ को प्राइवेट रखना चाहते है
  16. तब आपको प्राइवेट सेलेक्ट करना है
  17. अगर आप अपनी विडिओ को पब्लिक तक पहुँचाना चाहते है
  18. तब आपको पब्लिक सेलेक्ट करना है
  19. उसके बाद आपको अपलोड पर क्लिक कर देना है
  20. अपलोड पर क्लिक करने के बाद 2 से 3 मिनट में आपकी विडिओ अपलोड हो जायगी।

YouTube Channel Se Paise Kab Milte Hai?

YouTube channel बन जाने के बाद जब आपका यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस से मोनीटाइज हो जाता है उसके बाद आपको यूट्यूब चैनल से पैसे मिलते हैं।

लेकिन यूट्यूब चैनल से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस में मोनीटाइज करवाना पड़ता है तो गूगल ऐडसेंस में चैनल मोनीटाइज कैसे होता है। आइए जानते है।

Youtube Channel Kitna Paisa Milta Hai

नए यूटूबर के मन में सबसे बड़ा सबाल यह रहता है की यूट्यूब कितने व्यूज पर कितने पैसे देता है, और Youtube Channel Kitna Paisa Milta Hai, तो में आपको बता दू के

यूट्यूब पर जब आपका चैनल मोनीटाइज़ हो जाता है तब आपको यूट्यूब 1000 व्यूज पर 1 से 2 डॉलर देता है, लेकिन अगर आप हाइ CPC बाले कीवर्ड पर विडिओ बनाते है तब आपको ज्यादा पैसा मिलेगा। जैसे की TECH, Finance और business से रेलेटेड आदि विडिओ बनाने पर आपको 1000 व्यूज पर 2 से 3 डॉलर या इससे भी अधिक मिल सकते है!

FAQ: YouTube Channel बनाने के बारेमे पूछे जाने वाले सबल।

गूगल में अकसर बोहत सरे YouTube Channel बनाने को लेके बोहत सरे सवाल पूछे जाते है , हमने ऐसे ही कुछ जरुरी सबाल और उनके सबाल निचे उपलब्ध कर दिया है , अगर आपके मन में YouTube Channel बनाने से पेहेले कोई सबाल है, तो निचे जाँच कर लीजिये।

Q. क्या यूट्यूब चैनल बनाने के लिए पैसे खर्च होते हैं?

जी नहीं यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होता है, लेकिन यूट्यूब चैनल को चलाने के लिए आपके पास मोबाइल, कैमरा, या लेपटॉप आदि होना चाहिए। तो मोबाइल, कैमरा, या लेपटॉप खरदीने के लिए पैसे खर्च होते है, अगर आपके पास मोबाइल है तो आप मोबाइल से ही यूट्यूब चैनल बनाकर चला सकते है!

Q. यूट्यूब पर एक लाइक के कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर लाइक करने के पैसे नहीं मिलते है!

Q. 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कोई पैसा नहीं मिलता है, यूट्यूब पैसे जब आपके विडिओ पर एड्स चलते है, तब पैसे देता है तो जितने अधिक आपके वीडियो पर व्यू आयंगे उतने अधिक आपको पैसे यूट्यूब देगा।

Q. यूट्यूब से पैसे कब मिलेंगे?

जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते है और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है!उसके बाद आपका चैनल गूगल एडसेंस की मदद से मोनेटाइज होता है! तो चैनल मोनेटाइज होने के बाद यूट्यूब से पैसे मिलेंगे।

Q. क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?

जी है यूट्यूब हर महीने पैसे देता है! लेकिन यूट्यूब से हर महीने पैसे लेने के लिए आपका चैनल मोनेटाइज होना चाहिए। और मोनेटाइज होने के बाद आपके गूगल एडसेंस में हर महीने 100 डॉलर पुरे होने चाहिए तब यूट्यूब आपको हर महीने पैसे देगा।

Q. क्या आपका यूट्यूब चैनल हैक हो सकता है?

जी हां अगर आप अपने चैनल को सिक्योर नहीं रखते है तब आपका चैनल हैक हो सकता है!

Q. Youtube Channel Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye?

Youtube Channel को हैक होने से बचाया जा सकता है आपको उस जीमेल आ इ डी को किसी को नहीं बताना चाहिए जिसपर आपका यूट्यूब चैनल बना हुआ है, और आपको अपने इसी जीमेल आ इ डी की पासवर्ड किसी को नहीं बताना है और साथ में जीमेल आ इ डी का 2 वेरिफिकेशन चालू करके रखना है यह सब काम करने पर आपका चैनल हैक नहीं हो सकता है

Conclusion

इस लेख में मैंने यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं के बारे में जानकारी दी है, अगर आपने यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ा है तब आप Youtube Channel Kaise Banathe hai सीख चुके होंगे।

और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए और यूट्यूब चैनल बनाने के लिए किया किया चाहिए ? यह सब भी आप जान गए होंगे उम्मीद करता हु आपको जानकारी पसंद आई होगी।

अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सभाल है तो कमेंट करे और इस लेख को शेयर करना न भूले। पोस्ट अंत तक पढ़ें के लिए धन्यबाद।

Leave a Comment