Jio ka number kaise nikale: जिओ का नंबर निकाले 2 मिनट में।

क्या आपने Jio का NEW SIM खरीदा है, और आप जानना चाहते है की Jio ka number kaise nikale तो इस लेख में आपको जिओ का नंबर कैसे निकाले यही जानकरी मिलेगी।

दोस्तों जब हम लोग किसी फॉर्म को भरते है, या बैंक में खाता खुलवाते है, तो हमें मोबाइल नंबर की आवयशकता जरूर पढ़ती है, लेकिन समस्या यह रहती है, की हमे अपने जिओ सिम का नंबर क्या है? यह पता ही नहीं होता।

आपना Jio Number कैसे पता करे ये सोच के परिसन होते है , इसीलिए आज इस Post के अंदर में आपको Jio Sim Ka Number Kaise Nikale के बारेमे 5 आसान तरीका बताऊंगा, जिसके मदत से आप कभी भी और कहिपे भी आपने Jio Number निकाल पाओगे।

Jio Ka Number Kaise Nikale

Jio Number निकालने के लिए आपने Phone में My Jio App को install करे अब My Jio App Open करे और ‘Sign in with SIM’ के ऊपर Click करे , अब आप स्क्रीन के ऊपर अपना Jio नंबर देख सकते हैं।

Jio ka number kaise nikale
  • MyJio ऐप इंस्टॉल करें
  • My Jio ऐप खोलें और ‘Sign in with SIM’ पर क्लिक करें
  • अब आप स्क्रीन के शीर्ष पर अपना Jio नंबर देख सकते हैं

Jio App में Jio का number निकालने के लिए , सबसे पहले आपने Phone में Internet on करे और सुनिश्चित करें कि आपका डेटा आपके मोबाइल में जियो सिम पर सक्रिय है , उसके बाद My Jio App Open करे और ‘Sign in with SIM’ के ऊपर click करे अब आप आपने Jio Sim का Number Screen के ऊपर देख सकते हो।

और भी बोहत सरे तरीके है Jio Sim Number निकलने के लिए , निचे आपको और भी 5 आसान से तरीके मिल जायेंगे , जसिके मदत से आप आपने Jio Sim का Number पता कर सकते है।

अगर आप Airtel Sim इस्तेमाल करते है , और Airtel Sim का Number निकलना चाहते है तो हमारे पास Airtel SIm Ke Number निकलने के तरीके है।

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

जिओ का नंबर पता करने के कई तरीके है आप JIO CARE पर CALL करके सीधे बात कर सकते है और पता कर सकते है जिओ का नंबर किया है।

इसके आलावा, आप MY JIO APP से अपने नई सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते है और आप डायरेक्ट 1299 पर कॉल करके भी पता कर सकते है विस्तार से जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप पढ़िए।

  • दूसरे नंबर पर कॉल करके
  • 1299 डायल करके
  • MY JIO APP डाउनलोड करके
  • मोबाइल की सेटिंग से
  • 4 JIO का USSD CODE की मदद से

आप को मैंने जितने भी तरीके इस लिस्ट में सिम का नंबर चेक करने के बताए है इनसे आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को पता कर सकते है लेकिन कैसे चलिए जानते है।

JIO SIM का नंबर निकलने के लिए पहले अपने मोबाइल में MY JIO APP को डाउनलोड करे उसके बाद अकाउंट बनाए अकॉउंट बनाने के बाद आपको होम पेज पर मोबाइल नंबर दिख जायगा।

और सिम का नंबर जानने के तरिके और पढ़ने के लिए पोस्ट को आगे पढ़े। किसीभी SIm का Call Details निकाले के लिए Click करे।

Method 1: #1299 डायल करके

1299 डायल करके अपने सिम का नंबर पता लगाना बहुत आसान है आपको अपने मोबाइल में PHONE एप्प को ओपन करके कीपैड पर जाना है और 1299 लिख CALL लगाने बाले बटन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद कॉल नहीं लगेगा बल्कि कॉल ऑटोमेटिक कट जायगा और तुरंत एक MSG आएगा जिसमे आपका नंबर लिखा होगा जो इस तरह से होगा जैसा इमेज में है।

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

सबसे बड़ी बात की 1299 पर कॉल करने के बाद बिलकुल भी इन्तजार नहीं करना पढ़ेगा। आपके पास तुरंत MSG JD – JIO BAL के नाम का आ जायगा जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है।

लेकिन 1299 से अपने नंबर को पता करने के लिए भी आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए। इसलिए बिना रिचार्ज के नंबर पता लगाने के लिए पोस्ट कंटिन्यू पढ़े।

Method 2: #MY JIO APP डाउनलोड करके

तीसरा तरीका भी बहुत आसान है। आपको अपने फ़ोन में इंटरनेट चालू करके प्ले स्टोर से MY JIO एप्प को डाउनलोड करना है।

और अपने नाम से ID बना लेनी है उसके बाद आपके MY JIO APP के होम स्क्रीन पर ही आपको आपका नंबर दिखाई दे जायगा। जो कुछ इस तरह से होगा। 👇👇👇👇

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

ऊपर फोट में मैंने आपको दिखा दिया है की आप कैसे अपने JIO APP में नंबर देख सकते है अब चलिए हम पढ़ते है की JIO का मोबाइल की सेटिंग से अपने नई सिम के नंबर को कैसे पता करे।

सबसे पहले में आपको बता दू की JIO की APP से पता करने के लिए आपके फ़ोन में इंटरनेट रिचार्ज होना चाहिए।

अगर रिचार्ज नहीं है तब आप चेक नहीं कर सकते लेकिन अब में आपको मोबाइल की सेटिंग से नंबर चेक करने का तरीका बताऊंगा।

Method 3: #मोबाइल की सेटिंग से

MOBILE की सेटिंग से नंबर चेक करने का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आपके फ़ोन में रिचार्ज है या नहीं इससे कोई फरक नहीं पढता आप अपने मोबाइल नंबर को बिना रिचार्ज के पता लगा सकते है।

लेकिन कैसे चलिए जाने है मोबाइल की सेटिंग से नंबर का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है और CONNECTIONS पर क्लिक करना है।

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

उसके बाद SIM CARD MANAGER पर क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल में जितने सिम है सभी के नंबर आपको दिखाई दे जायँगे। नंबर आपको इस तरह से दिखाई देगा जैसे की इमेज में है।

इस इमेज में आपको दो नंबर दिखाई देते होंगे। अगर आपके फ़ोन में दो सिम है, तब आपको दो नंबर दिखाई देंगे। अगर एक सिम है तो एक नंबर ही दिखेगा। दोस्तों मोबाइल की सेटिंग से नंबर देखने का फायदा यह है की अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज नहीं है तब भी आप मोबाइल नंबर देख सकते है।

Method 4: #दूसरे नंबर पर कॉल करके

दूसरे नंबर पर कॉल करने के बाद जब आपका कॉल दूसरे फ़ोन पर जायगा तब आपका सिम का नंबर पहुंच जायगा और आप बहुत ही आसानी से अपने नई सिम के नंबर को इस तरह दूसरे फ़ोन में देख सकते है! जैसे फोटो में है।

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

लेकिन दोस्तों दूसरे नंबर पर कॉल करके अपने सिम नंबर को पता करने के लिए आपके फ़ोन में रिचार्ज होना जरुरी है अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज नहीं है।

Jio Number Kaise Nikale

आपने Phone के Setting Open करे और बहा से Network Seeting में जाये , अब SIM Card & Mobile Data Manager में जाये , अभी SIM Card Info में आपको आपका Jio Number दिख जायेगा।

अगर आप अपने JIO का नंबर फ़ोन की सेटिंग से निकलना चाहते है तो, आपको अपने फ़ोन के सेटिंग APP में जाकर CONNECTIONS पर क्लिक करना है, और SIM CARD MANAGER पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सिम का नंबर निकल जायगा। और अच्छे से समझने के लिए निचे दी गई वीडियो को देखे।

FAQ

आज के समय में सबसे सस्ता और फ़ास्ट इंटरनेट JIO SIM का है इसलिए JIO SIM के USER लाखो मे है! लेकिन बहुत से यूजर को अपने सिम को पता करने में परेशानी होती है जिसकी मैंने इस लेख में जानकारी दी है अब आइए हम।

जिओ के सिम नंबर कैसे निकाले?

JIO के सिम का नंबर निकालने के लिए 1299 पर कॉल करे इससे आप सिम का नंबर निकल जायगा।

सिम का नंबर कैसे देखते हैं?

JIO के सिम का नंबर देखने के लिए अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर सिम कार्ड मैनेजर में जाए उसके बाद आपके नंबर आपको दिखाई दे जायँगे।

jio sim number check kaise kare

MyJio ऐप इंस्टॉल करें, My Jio ऐप खोलें और ‘Sign in with SIM’ पर क्लिक करें अब आप स्क्रीन के शीर्ष पर अपना Jio नंबर देख सकते हैं.

अपना मोबाइल नंबर कैसे देखे

खुद का Mobile Number देखने के लिए आपने Phone से *282# USSD Code को Dail करे , आपके Screen पर आपका Mobile number दिख जायेगा।

Conclusion

JIO की सिम का रिचार्ज सबसे सस्ता होता है और इसी की बजह से यूजर JIO SIM को पसंद करते है और जिओ की सिम इस्तेमाल करते है।

लेकिन बहुत से लोग Jio ka number kaise nikale को लेकर परेशान रहते है तो इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Jio Sim Ka Number Kaise Nikale के बारे में जानकरी दी है।

उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल रही होगी। अगर आपको मेरे लेख से फायदा हुआ हो तो इसको उनके पास शेयर जरूर करे जो JIO की सिम का नंबर निकालना चाहते है।

10/10 - (1 vote)

Leave a Comment