अगर आप को IRCTC Account Open करने में दिकत हो रहा है और आप परिसान हो चुके हो IRCTC Account बना ने के लिए तो आज इस Post में आपको IRCTC account Kaise Banaye / irctc id kaise banaye।Hindi में Guide मिल जायेगा।
दोस्तों आपको पता होगा के Indian Railway Catering and Tourism Corporation यानि के IRCTC ने हम सभी को लिए एक Portal Open किये है जहा पर आप किसीभी समाये आपने घर बैठे Mobile या Computer से Railway Tickets Book कर सकते हो।
आप चाहे तो IRCTC website या फिर IRCTC Application Software के मदत से घर बैठे Railway Tickets Book कर सकते हो या Cancel कर सकते हो ये फिर Waiting List Check कर सकते हो।
चलिए इस Post में हम irctc me id kaise banaye , irctc ka account kaise banaye , irctc ki id kaise banaye , irctc me account kaise banaye , irctc me id kaise banaye , irctc account kaise banaye , irctc id kaise banaen , irctc ka id kaise banaye , irctc id kaise banaye , irctc kaise banaye के बारेमे जानते है।
IRCTC Account किया है ?
IRCTC Account कैसे बनाये ये जानने से पहले आप ये जान लीजिये के IRCTC Account या फिर IRCTC ID है किये , अगर आप को पहले से IRCTC Account और IRCTC ID के बारेमे पता है तो आप Click करके IRCTC Account बनाना सीखा सकते हो।
IRCTC Account एक Account हो जो के Indian Railway Catering and Tourism Corporation के Website में Free में बनाया जाता है इसके लिए कोई भी Charge देना नहीं पड़ता है और IRCTC Account / IRCTC ID से आप railway tickets Book या फिर Cancel कर सकते हो।
IRCTC Account या फिर IRCTC User Id बनाने के लिए आपको IRCTC के Official Website या फिर IRCTC App Open करना है जहा पर आप एक नया IRCTC Account बना सकते हो।
अगर आपको IRCTC Account कैसे बनाये इस के बारेमे कोई Idea नहीं तो निचे आपको IRCTC account Kaise Banaye सिर्फ 5 Minutes में इसके Pura Step मिल जायेगा।
IRCTC ID और IRCTC Account Kaise Banaye / irctc id kaise banaen
दोस्तों IRCTC Account बनाने के लिया आपके पास दो तरीके है पेहल तरीका आप IRCTC के Website यानि के www.irctc.co.in में जा कर IRCTC ID और Account बना सकते हो या दूसरा तरीका से आप IRCTC App Download करके उसमे IRCTC Account बना सकते हो।
निचे आपको दोनों तरीके के बारेमे पता चल जायेगा आप को जो सही लगे आप उस Method से IRCTC Account बना लीजिये।
irctc id kaise banaye / IRCTC Account Kaise Banaye Website Se
आप IRCTC के Official Website में IRCTC Account बना सकते हो इसके लिए IRCTC Website Open करना है और New Register के ऊपर Click करके आपना Basic Details , Personal Details & Address Details दे कर REGISTER कर देना है आपका IRCTC Account Create हो जायेगा।
निचे आपको IRCTC account Kaise Banaye इसके बारेमे Step By Step बता दिया गया है आप निचे दिए हुए Steps को Follow कर के आसानी से IRCTC ID बना सकते हो।
1. IRCTC Website Open करे।
सबसे पहले आपने Phone या Pc में कोई भी एक Browser Open करे और Google में जा कर IRCTC लिखा के Search करे आपको सबसे पहले Results में आपको www.irctc.co.in Website मिल जायेगा आप इस वेबसाइट को ओपन कर लीजिये।
2. अभी Register Option पर Click करे।
IRCTC Website Open करने के बाद आपको ऊपर Log In और Register का Option मिल जायेगा आपको Register Now के Button पर Click करना है।
3. अपनी Basic Details Form भरे।
Create Your account Page में आने के बाद आपको सबसे पहले आपना Basic Details Fil करना होगा , सबसे पहले आपको User Name देना होगा और उसके बाद आपको एक Password Set करना होगा।
4. अपनी Personal Details Form भरे।
Personal Details भर ने के बाद आपको Next Page में Personal Details Fil करने को मिल जायेगा आपको Simply आपना Personal Details Fil करना है और Continue पर Click कर देना है।
5. अब आपने पूरा Address Details बरे।
IRCTC Website पर आपना Personal Details देने के बाद आपको निचे एक Continue का Button मिल जायेगा जिस पर Click करने के बाद आप सिदेह Address Page में चले जाओगे जहा पर आपको आपना सही Address देना होगा।
6. अब REGISTER बटन पर Click करे।
सभी Basic Details और Personal Details भर ने के बाद और Last में Address देने के बाद आपको निचे Scroll करने के बाद आपको Terms and Conditions Accept करे और REGISTER के Button पर Click करे।
REGISTER करने के बाद आपको एक Email आएगा जिस में आपका IRCTC ID और Password लिखा होगा , अभी आप फिर से IRCTC Website में जाये और Log In पर Click करे और आपना IRCTC ID दे कर Open करे।
जरूर पढ़े : 5 Easy Steps To Delete Amazon Account In India Close Amazon Account
IRCTC Account Kaise Banaye / irctc ka id kaise banaye
Play Store से IRCTC Application Download करके आप नया IRCTC Account बना सकते हो इस के लिए आपको IRCTC App Open करना है और Register User के ऊपर Click करके आपना Personal Details , Residence Address Fill करना है Mobile Number & Email Id Verify करना है आपका IRCTC Account Create हो जायेगा और आपके Email में Log In Details चल जायेगा।
अगर आपको कुछ समझा में नहीं आया है तो निचे आपको Step by Step पूरा Details लिखा है आप एक भर Check कर लीजिये आपको IRCTC Account कैसे बनाये पता चल जायेगा।
1. Google Play Store से IRCTC App Install करे।
सबसे पहले आपने Phone के Google Play Store में जाये और बहा पर आपको एक Search Box मिल जायेगा आपको IRCTC लिखा के Search कर देना है आपके सामने IRCTC App दिखा जायेगा Simply उसे आपने Phone में Install कर लीजिये।
2. Register User पर Click करे और Form Fill करे।
आपने Mobile Phone में IRCTC Application Install करने के बाद आपको उसे Open कीजिये आपको Log In और Register करने का Option मिल जायेगा आपको Register User के ऊपर Click करना है।
3. अब आपना Personal और Basic Details Fill करे।
IRCTC Application Open कर के New User Register के ऊपर Click करने पर आपको एक Basic Details और Personal Details Fill करने के लिए एक Form मिलेगा जिसको आप सही से Fill करके Next पर Click करना होगा।
4. अब आपने Residence Address Fill करके Next दबाये।
Personal और Basic Details Fill करने के बाद जब आप Next Button पर Click करोगे आप दूसरे Page में चले जाओगे जहा पर आपको Residence Address देना होगा , यद् रखिये आपको आपना Residence Address बिकुल सही देना है और Next पर Click करना होगा।
5. Mobile Number और Email Verify करे।
Residence Address Fill करने के बाद आपको एक Congratulations Message Show करेगा जहा पर लिखा होगा के Verify Your Mobile Number & Email To Enjoy Our Service आपको बस आपना Mobile Number और Email को Verify करना है।
Mobile Number और आपना Email Verify करने के बाद आप का IRCTC Account बन जायेगा और आप Log In के ऊपर Click करके IRCTC Account Open कर सकते हो आपने Mobile में।
Q. irctc customer care number क्या है?
0755 661 0661
Q. irctc complaint about refund Number
0755-6610661, 0755-4090600
Q. irctc complaint email id क्या है?
care@irctc.co.in
Q. irctc complaint
B 148, 11th Floor, Statesman House, Barakhamba Road, New Delhi-110001.
Tel.No. 011-23311263/64, 23314752 , 23314784.
Fax No. 011-23311259.
Conclusion
तो दोस्तों इस Post के अंदर मेने आपको बता दिया है के आप किस तरीके से आपने Mobile Phone में IRCTC Account बना सकते हो और उसे इस्तेमाल कर सकते हो। और साथ में ये भी बता दिया है के आप IRCTC के Website में जा कर कैसे IRCTC ID बना सकते हो।
अगर आपको IRCTC Account बनाने में कोई भी दिकत होता है IRCTC Account कैसे बनाये इसके बारेमे कोई भी सबाल है तो आप मुझे निचे Comments करके बता सकते हो में आप के IRCTC ID बनाने में मदत करूँगा।