Email Address Kya Hota Hai जाने आसान तरीके से Hindi में।

Digital जमाने में हर व्यक्ति के पास एक खुद का Email है और इस Email का दूसरे व्यक्ति के पास मेसेज को भेजने तथा प्राप्त करने में इस्तेमाल भी करता है।

लेकिन फिर भी Email Address Kya Hota Hai यह अधिकतर लोग नहीं जानते है यदि आप भी Email Address Ka Matlab Kya Hota Hai नहीं जानते तब इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

इस लेख में आपको Email Address Kya Hota Hai और Email Address Kaise Kaam Karta Hai यह समझने को मिलेगा। तो समय न लेते हुए पढ़ना शुरू कीजिए

Email address kya hota hai / email address kya hai

Email address एक Digital पता होता है जिसपर internet के जरिये संदेश भेजा जाता है। जैसे पहले के समय में हमे किसीके के पास डाक भेजने के लिए उसका नाम, पता आदि जानकारी चाहिए होती थी , उसी तरह Email में सदेश भेजने के लिए हमारे पास प्राप्तकर्ता का email address होना जरुई है।

Email Address Kya Hota Hai

–> Mail ID Banaye

Email address ka matlab kya hota hai

Email Address का मतलब Electronic Mail होता है! जब आपको अपने सन्देश को भेजना होता है तो उस का Email Id लिखना जरुरी होता है जिसे के पास आप सन्देश को भेजना चाहते है।

दोस्तों हमें Email से सन्देश को दूसरे व्यक्ति के पास भेजने के लिए एक Email ID की जरूरत होती है जिसके जरिए हम अपने संदेश को Email id के जरिए दूसरे व्यक्ति के पास भेजते है तो हम जो सन्देश को भेजने के लिए Email Id लिखते है यही Email address होता है।

तो Email address लिखने के बाद यह रिसीवर को आपका मेसेज रिसीव करने में मदद करता है। अब आप Email address का मतलब समझ गए होंगे अब चलिए Gmail address kya hota hai समझते है।

Email Address अधिक जानने के लिए Click करे, या फिर निचे दिए हुए Video को Last तक देखे।

Gmail address kya hota hai

Gmail एक Email id को बनाने बाला Google email service provider होता है जिसके माध्यम, से email id को बनाया जाता है। email id बन जाने के बाद आपको @gmail.com नाम का डोमेन मिलता है यह Domain Gmail address होता है। अब चलिए Valid email address kya hota hai यह पढ़ते है।

Valid email address kya hota hai

Valid email address का मतलब वह email Id जो मान्य हो या active हो जो active email Id होती है उसे Valid email address कहते है।

अब आप Valid email address kya hota hai यह समझ चुके होंगे अब सबसे बढ़ी बात आती है की Recovery email address ka matlab kya hota hai चलिए में आपको बताता हु।

Recovery email address ka matlab kya hota hai

नई Email Id बनाते समय एक Recovery Email Id डाली जाती है तो जब आप अपनी कोई email id बनाकर भूल जाते है और यदि आपको रिकवरी email id याद है तो आप अपनी खोई ईमेल id बापस ला सकते है तो Recovery email address का मतलब खोई हुई email id को बापस दुबारा से लाना होता है।

ईमेल पता क्या होता है

ईमेल एड्रेस एक पता होता है जिसके जरिए हम लोग किसी दूसरे व्यक्ति के पास अपना सन्देश को लेते हैं! इसी प्रकार से जब आप किसी को ऑनलाइन संदेश भेजना चाहते हैं तो उस संदेश को भेजने के लिए आपको ईमेल एड्रेस की आवश्यकता पढ़ती है

Email Address का उपयोग आप सन्देश भेजने के लिए कर सकते हो साथ में आप Email Address के जरिए अपने फोटो, pdf file, तथा अन्य डॉक्यूमेंट को भी भेज सकते हो!

यदि आप email kaise bheje नहीं जानते है तो आगे email kaise bheje का तरीका पढ़कर email भेजने का तरीका सीख लीजिए।

Email Kaise Bheje

ईमेल को भेजने के लिए पहले आपको समझना पढ़ेगा की Email Kaise Bheje सबसे पहले Email को भेजने के लिए आपके पास मोबाइल या लेपटॉप तथा कंप्यूटर होना चाहिए।

Email Kaise Bheje

साथ में इंटरनेट भी होना चाहिए बिना इंटरनेट के आप ईमेल को नहीं भेज सकते है यदि आपके पास मोबाइल या अन्य device इंटरनेट के साथ में है तो Email Kaise Bheje का तरीका सीखने के लिए आगे पढ़े।

Email Kaise Bheje
  • Email को भेजने के लिए सबसे पहले Internet चेक करे
  • फिर अपने मोबाइल या लेपटॉप में gmail app खोले
  • उसके बाद Left Side में Compose पर क्लिक करे
  • फिर To Section में उस व्यक्ति का Email Address लिखे जिसे आप सन्देश भेजना चाहते है
  • Email Address लिखने के बाद सब्जेक्ट लिखे
  • और Subject के बाद आपको अपने संदेश को लिखना है
  • फिर Send Button पर क्लिक करे

अब आप Email Kaise Bheje यह जान चुके है आपको अब आप यह भी पढ़ लीजिए की Email Address Ke Kitne Bhag Hote Hain

Email Address Ke Kitne Bhag Hote Hain

अब आप पहले Email Address Ke Kitne Bhag Hote Hain जान लीजिये उसके बाद Email के क्या क्या फायदे है? यह पढ़ना।

मुख्य रूप से Email Address के दो भाग होते है एक User Name और दूसरा Email Address का Domain domain और user name के बारे में आगे पढ़े।

Modi@Google.com यह एक Email Address है

User Name आगे का हिस्सा होता है जैसे की modi उसके बाद जो google.com लगता है यह domain नाम कहलाता है।

और सबसे बढ़ी बात की इन दोनों को User Name और Domain Name को जोड़ने के लिए @ का उपयोग क्या जाता है।

अब आप Email Address Ke Kitne Bhag Hote Hain पढ़ चुके है अब आगे Email के क्या क्या फायदे है? यह पढ़े।

Email के क्या क्या फायदे है?

अगर Email के फायदे की बात करे तो में आपको बता दू की Email के बहुत से फायदे है! जैसे की आप Email के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को अपना सन्देश भेज सकते है।

और आप Email से अपने फोटो को या अपने डॉक्यूमेंट को किसी को भी भेज सकते है सबसे बढ़ी बात की आप जो फोटो Email से भेजोगे उसकी QUALITY भी खराब नहीं होगी।

यही Email के फायदे है चलिए अब Email के क्या क्या नुक्सान है? यह भी पढ़ लेते है।

Email के क्या क्या नुक्सान है?

जिस तरह से Email के फायदे है उसी तरह से कुछ Email के नुक्सान भी है जैसे की Email से अगर आप सन्देश भेजना चाहते है तो आपके फ़ोन में या लेपटॉप में इंटरनेट होना चाहिए।

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं होगा तो आप Email नहीं भेज सकते है! और दूसरा नुक्सान यह है की अगर आप गलती से अपना Email भेजते समय कुछ गलत Email ADDRESS लिख देते हो

तो आपका सन्देश दूसरे व्यक्ति के पास तुरंत पहुंच जायगा। यही सबसे बढ़ा Email का नुक्सान है अब आप Email के फायदे और नुक्सान दोनों पढ़ चुके हो अब हम Email से जुड़े कुछ और इंफॉर्मेटिव जानकरी पढ़ेंगे।

Email Address Full Form

आपने यहाँ तक ईमेल के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है जैसे की Email Address Kya Hota Hai? Email Address Ke Kitne Bhag Hote Hain और Email Kaise Bheje यह सब पढ़ा है।

अब आप Email Address Full Form को भी पढ़ लीजिये Email Address का पूरा नाम इंग्लिश में electronic mail होता है।

लेकिन इस नाम को किसने रखा और ईमेल का आविष्कार कब और किसने किया यह भी जानना जरुरी है।

ईमेल का आविष्कार कब और किसने किया

ईमेल को रे टॉमलिंसन ने बनाया था, और सं की बात करे तो में आपको बता दू की ईमेल का अबिष्कार 1978 में हुआ था आपने अब ईमेल का आविष्कार कब और किसने किया यह जान लिया है।

FAQ (Email Address के बारे में )

चलिए अब में आपको Email Address Kya Hota Hai इससे जुड़े कुछ FAQ बता देता हु।

ई मेल की शुरुआत कब हुई

ई मेल की शुरुआत 1978 में हुई थी और ई मेल को सबसे पहले अमेरिका में मान्यता प्राप्त हुई!

ई मेल का दूसरा नाम क्या था?

EMAIL का दूसरा नाम इंटरआफिस मेल प्रणाली है

email address matlab kya hota hai

email address का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है क्यूंकि हम ईमेल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से करते है जैसे की मोबाइल, कंप्यूटर, लेपटॉप,

email number kya hota hai

ईमेल id को बनाते समय जब कोई नंबर को इस्तेमाल क्या जाता है जैसे की नाम के साथ में नंबर लिखा जाता है कुछ इस तरह modi894 तो यही email number hota hai!

email address in hindi

हर व्यक्ति के पास एक email id जरूर होती जिसे email address कहा जाता है email id को email address इसलिए कहते है क्यूंकि यह ऑनलाइन सन्देश को भेजने का कार्य करती है

निष्कर्ष

यह थी आज की Email Address Kya Hota Hai से जुड़ी पूरी जानकारी में उम्मीद करता हु की Email Kaise Bheje आप सीख गए होंगे।

अगर आपको Email भेजने में अभी भी कोई परेशानी आ रही है तो मुझे कमेंट करे और जो Email Kaise Bheje या Email Address Kya Hota Hai यह जानना चाहते है तो उनके पास इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

10/10 - (1 vote)

Leave a Comment